अमेठी जनपद के ब्लाक जामो ग्राम सभा गोरियाबाद मे एक ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया ग्रामवासियो में मचा हड़कंप ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामसभा को कराया गया सेनेटाइज

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी

+91 99187 24445

जनपद अमेठी के ब्लाक जामो ग्राम सभा गोरियाबाद मे एक ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिस वजह से ग्राम प्रधान  और हलका लेखपाल ने गांव को सेनेटराइज कराया बताते चले कि यह व्यक्ति जिसका नाम मुकेश था यह दिल्ली से आया था जिसकी जाच टंप्रेचर से की गयी थी जांच मे बढे टंप्रेचर के सक की तौर पर इसका सैंपल 26 मई को भेजा गया और इस ब्यक्ति को होम कोरंटीन के लिए घर भेज दिया गया था। यह व्यक्ति खुलेआम लोगो के बीच कई दिनों  तक रहा और संक्रमण को बढने की संका जतायी जा रही है। जब इसकी रिपोर्ट  30 मई को आयी और ये व्यक्ति कोरोना की चपेट मे आ गया मिली जानकारी के अनुसार पूरे गांव और छेत्र मे सनसनी का महोल हो गया हर व्यक्ति को इसका डर बना है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING