तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- लक्ष्मी राघव बाल्मीकि
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रदेश अध्यक्ष नीतिन कोहली ने भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल पर सत्ता के दवाब में मुकदमा दर्ज कराने का आरोप नितिन कोहली बोले सांसद खुद उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,लेकिन पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान।नितिन कोहली ने भाजपा सांसद को दी खुली चनौती बोले मेरे साथ लड़े निर्दलीय चुनाव,अपनी क्षमता का कर लें आंकलन जिस शिवपाल की मानसिकता पर उठाए है सवाल, उसी शिवपाल यादव की मेहरबानी से बने है दरोगा से नेता।
प्रसपा शिवपाल यादव पर टिप्पड़ी मामले में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बन रही रणनीति