तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता - लक्ष्मी राघव बाल्मीकि
मुख्यमंत्री जी ने आज टीम 11 की बैठक में सभी अधिकारियों को दोबारा निर्देश दिया
कि जो भी निराश्रित लोग ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं।
और उनके पास राशन कार्ज नहीं है तो उनको 1000 रुपये खाते में दिए जाएं
यदि उन निराश्रित लोगों को किसी स्वास्थ्य विभाग की योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिला
तो उनको तत्काल 2000 रुपये तक दिए जाएं
इस संबंध में आदेश तुरंत जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में जो प्रवासी श्रमिक और कामगार आए हैं।
उसके लिए राशन किट मिलने में जहां भी देरी हो रही है।
जिलाधिकारियों और राजस्व विभाग को निर्देश दिया है।
कि ऐसे लोगों को ट्रैक करके राशन तुरंत दिया जाए
अब तक 4 चरणो में राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण हुआ है।
अप्रैल में रेगुलर राउंड में 14 करोड़ से अधिक यूनिट में वितरण हुआ है।
और अप्रैल के रेगुलर राउंड में जो खाद्यान्न वितरित किया गया है।
वह लगभग 7 लाख 47 हजार मीट्रिक टन है।
फ्री चावल वितरण में 6 लाख 86 हजार 145 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है।मई के महीने में 3 लाख 53 हजार राशन कार्ड में रेगुलर राउंड में
7 लाख 56 हजार 626 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है।