तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश फरुखाबाद
सवांदाता- राहुल सिंह चंदेल
फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से बहादुर पुलिस के जाबांजों और उनके परिजनों को बचाने में पुलिस कप्तान की धर्मपत्नी नीरांजना मिश्रा ने मुहिम शुरू की है। वामा सारथि उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले उन्होंने पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को एलर्ट रहने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है।
महामारी के मंजर में जिले के पुलिस कप्तान और अपने पति डाॅ. अनिल मिश्र के बेहतर योगदान को और मजबूती प्रदान करने के लिए मिसेज पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्रा ने आज पुलिस कर्मियों के परिजनों को बेहतर सुरक्षा और संरक्षा देने के टिप्स दिए। उन्हें जागरूक करते हुए आपस में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करने और स्वच्छता को अपनाने के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को अपनाने की जरूरत बताई। कहा कि देश अज्ञात शत्रु के आक्रमण के चलते संकट में है। हमें अपनी जानकारी और जागरूकता के साथ तत्परतापूर्वक अपने परिवारों को भी सुरक्षित रखना है। हम एलर्ट रहें ताकि हमारी भावी पीढ़ी इस महामारी के प्रकोप से न केवल दूर रहे बल्कि दूसरों को सुरक्षित रखने में भी मदद करें।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने वामा सारथी संस्था के उद्देश्यों को गिनाया। कहा कि मित्र पुलिस ने सदैव संकट के दौर में अपने साहसिक कारनामों, शौर्य और पराक्रम से देश को नई पहचान दी। जिस प्रकार हम पूरी निडरता से अपराध और अपराधियों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। उसी प्रकार वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में समाज को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवारों को भी बेहतर सुरक्षा का न केवल अहसास करायें बल्कि पारिवारिक दायित्वों का भी निवर्हन करें। इस दौरान लोहिया अस्पताल की चिकित्सक डाॅ. ज्योति मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह व अन्य मौजूद रहे