तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
04/06/2020
घटना को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा बदमाश ,कोतवाली नगर पुलिस ने
सहारनपुर
कल राञि वाहन चेकिंग के दोरान कोतवाली नगर पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक बदमाश को कल राञि चली जबरदस्त मुठभेड़ के बाद धर दबोचा,जबकि इसका दूसरा साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार हो गया।जिसकी पुलिस को तलाश जारी हे।
कल राञि लगभग 10:30 बजे र थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पहलवान पीर पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कर नाला पटरी नुमाइश कैंप की तरफ भागने लगे, नाला पटरी पर इनकी बाइक फिसलने के कारण गिर गई। पुलिस पार्टी द्वारा इनका पीछा कर घेराव किया गया, तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर दीवार की आड से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश अलीम पुत्र सलीम निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ तथा इसका दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उक्त घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना कोतवाली नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 15000/- का इनाम घोषित किया गया था। घायल/गिरफ्तार बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश हेतू पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे कि यदी पुलिस द्वारा इन बदमाशो पर तत्काल कार्रवाई नही की जाती तो यह बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देते।नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह एवम उनकी पुलिस टीम ने तारिफे काबिल काम किया।