तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता - संजीव त्यागी, गाजियाबाद
समरजीत सिंह जो कि सहारनपुर में क्राइम ब्रांच में तैनात थे आज अपने घर छुट्टी पर वाराणसी कार द्वारा जा रहे थे । अचानक सैफई के पास दुर्घटना हो गई और समरजीत सहित दो लोगो की दर्दनाक म्रृत्यु हो गई
नोएडा , गाजियाबाद सहित कई महत्वपूर्ण थानों में रही थी तैनाती बताया जा रहा साथ में ब्रेजा कार में पत्नी और दो बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। साथ में जिसकी भी मौके पर मृत्यु हो गई वो उनके ससुर थे।