तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- संजीव त्यागी, गाजियाबाद
+91 94124 31700
मुरादनगर: न्यू डिफेंस कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात गली में टहल रहे नगर पालिका परिषद के एक सभासद को गोली मार दी गई। गोली उनके सिर में लगी है। गंभीर हालत में सभासद को निजी अस्पताल से गाजियाबाद के लिए रेफर किया गया है। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मचा है। थाना पुलिस के अलावा अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी शिवराज सैनी (68 वर्षीय) वर्तमान में नगर पालिका परिषद के सभासद है और साहिबाबाद स्थित एक कंपनी से सेवानिवृत्त है। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े सात बजे वह गली नंबर-4 में टहल रहे थे। तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मारी दी। गोली उनके सिर में लगी है। गोली की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर आए और स्वजन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने घायल को अस्पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायल से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश थे। सूचना पर एसपी देहात नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद से स्वजन घायल के साथ अस्पताल गाजियाबाद में पहुंच गए है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सभासद को गोली कैसे लगी है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने थाना पुलिस को जांच कर मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने की हिदायत दी है। वहीं सभासद को गोली मारने की सूचना के बाद से शहर में दहशत का माहौल बना हैं।