बागपत की महिला पुलिस कर्मी ने औरेया में की आत्महत्या

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- लक्ष्मीराघव बाल्मीकि, औरेया/  मेरठ

औरैया: बिधूना कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक महिला सिपाही बागपत की रहने वाली थी और यहां किराए पर रहती थी. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. 

हाल ही में हुई थी शादी 

खुदकुशी करने वाली महिला सिपाही का नाम शीलू गिरि है और वो बागपत की रहने वाली है.  फिलहाल शीलू बिधूना कोतवाली में तैनात थी और यहीं किशोरगंज में किराए के मकान में रहती थी. कुछ महीने पहले ही शीलू की शादी हुई थी. 

I BUILT MY SITE FOR FREE USING