तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- लक्ष्मीराघव बाल्मीकि, मेरठ
वार्ड नंबर 52 व्यापार संघ के आव्हान पर 3 माह बाद खुल रहे बाजारों को शिव चौक वह बेगम पुल व्यापार संघ के आव्हान पर समस्त बाजारों को सैनिटाइजर कराया हॉटस्पॉट एरिया असोडा हाउस वे चौबे कंपाउंड को सैनिटाइजर कराया गया इसमें मुख्य रूप में क्षेत्रीय पार्षद मनमोहन जोहरी सफाई निरीक्षक विनोद जी सफाई नायक तुलसी जी व समस्त वार्ड की सफाई करमचारी का विशेष योगदान रहा