तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना गंगोह के गांव बाड़ी माजरा में,बिना किसी सीनियर पुलिस अधिकारी को सूचना दिये ही, दबिश देने गये थाना चिलकाना के तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए
एस,एस,पी,सहारनपुर द्वारा निलम्बित कर दिया गया हे।
आपको बता दें थाना चिलकाना में तेनात यह तीनों सिपाही सादी वर्दी में ग्राम बाड़ी माजरा में दबिश देने गये थे,जहाँ पर ग्रामीण ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को बदमाश समझकर बन्धक बना लिया,तथा इसकी सूचना थाना गंगोह पुलिस को दी गयी,सूचना पर पहुंची पुलिस इन तीनों को थाने ले आई,जहां पर पुछताछ मे पता चला कि ये तीनों तो थाना चिलकाना मे तेनात सिपाही हे।
आपको बता दे कि यह तीनों सिपाही बिना किसी सीनियर पुलिस अधिकारी को सूचना दिये ही ,उक्त गांव मे दबिश देने गये थे।जिन्हें एस,एस,पी,द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया गया था।