तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- टिंकू सैनी, सहारनपुर
सहारनपुर- गेगैंस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे एक बदमाश को थाना जनकपुरी पुलिस ने एक देशी तमन्चा एवम चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हे। आपको बता दे कि गैंगस्टर में वांछित (1 नफर) अभियुक्त जब्बार पुत्र फैजान नि0 सम्भालका जुनारदार थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 117/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट को एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद मोटर साईकिल चोरी की के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।