तेजस्वी न्यूज लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- जितेंद्र कुमार मौर्या, सोनभद्र
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के आह्वान पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सात दिवशीय धरना के तीसरे दिन आज दिनांक 03 जून 2020 दिन बुद्धवार को अपने अपने घरों पर परिवार के साथ धरने पर बैठे । इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य भी अपने आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठे व कहे केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं मेहनत कस कमेरा समाज का हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध एवं 06 सूत्रीय मांगो के साथ , पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों की हत्याओं और उत्पीड़न को तत्काल रोके जाने और अविलंब उनकी रिपोर्ट लिख कर समुचित विधिक कार्रवाई किए जाने । किसानों को प्रत्येक फसल का समर्थन मूल्य दिए जाने व किसानों का ऋण माफ किए जाने ।
श्रमिकों / मजदूरों की जीविका के लिए एकमुश्त रू 15000 ( पन्द्रह हजार )दिया व प्रतिमा रु 7500 ( सात हजार पाच सौ )दिए जाने ।
नौजवानों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने ।छोटे व मझोले किसानों का कर्ज माफ किए जाने व बिजली का बिल माफ किए जाने ।लॉक डाउन अवधि का ट्रको एवं टिपर व्यवसायियों / मालिकों के कर्ज का ब्याज माफ करते हुए उक्त अवधि के कर्ज ( क़िस्त )को अंत में लिए जाने की मांग को लेकर सोनभद्र जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , महामंत्री रविरंजन शाक्य,चन्द्रशेखर आजाद ,श्याम नारायण , मंगल मौर्य , गिरजा प्रसाद , बिनोद कुमार , चन्द्र शेखर , जशवंत सिंह , शैलेन्द्र सिंह , लक्ष्मण सिंग , नागेंद्र मौर्य ,श्रीपति विश्वकर्मा , अनिल , सहित जन अधिकार पार्टी के अनेको पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपने अपने घरों पर धरने पर बैठे ।