सोनभद्र डीएम द्वारा गठित टीम ने कोरगी व नगवां बालू साइट की जांच।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)

+91 70802 23086

दुद्धी।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों की शिकायत पर डीएम एसराज लिंगम द्वारा गठित कमेटी ने कोरगी व नगवां बालू साइट की बारी बारी से जांच किया।जांच के दौरान बालू उठान रकबे का  सीमांकन ,नदी में की गयी खनन की गहराई की नाप जोख व कोविड 19 के निर्देशों का पालन बालू घाट पर कितना हो रहा है आदि बिंदुओं पर जांच हुई। जांच के बावत कमेटी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।इस दौरान  क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ,एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ,एडिश्नल ओपी सिंह ,उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, एसडीओ फारेस्ट कुंज मोहन वर्मा , रेंजर विंढमगंज वीके श्रीवास्तव  व दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौजूद रहें।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING