तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- प्रवीण सेठी, हापुड़
+91 79063 32824
हापुड़ के मोहल्ला छज्जूपूरे में चले लात घुसे मोहल्ले में ही है एक मजार जिसे बनाया गया है जूए का अड्डा इतना ही नहीं मोहल्ले में खुलकर उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां क्या बड़े क्या बच्चे मोहल्ले में ही जहा एक तरफ जुआ खेला जाता है वही दूसरी तरफ क्रिकेट भी खेला जा रहा है। किसी बात को लेकर कहा सुनी इतनी बढ़ गई के मोहल्ले में मौजूद दो पक्षों में लात घूंसे चल गए।