हापुड़ में 5 बच्चों की माँ 12वी में पढ़ने वाले लड़के के साथ फरार हो गई। पति ने थाने में लगाई गुहार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- प्रवीण सेठी, हापुड़

+91 79063 32824


हापुड़ लाक डाउन में शहर के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी महिला अपने पांच बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर इंटरमीडिएट के छात्र को लेकर फरार हो गयी। दूसरी घटना में छह माह पूर्व पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला भीकनुपरा निवासी महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। परवरिश के अभाव में बच्चे भूखमरी के कगार पर पहुंच रहे है। पीडि़त पिता ने पुत्र व पीडि़त पति ने पत्नी को बरामद करने को पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है। लोग कहने लगे है,कि हाईटेक युग में मम्मियों के सिर इश्क का बुखार चढऩे लगा है। जिस कारण वह अपने बच्चों को छोड़कर फरार हो रही है।

इस हाईटेक युग में टीवी सीरियलों की बाढ़ क्या आई? उन्होंने शादीशुदा महिलाओं के जीवन जहर सा घोलकर रख दिया है। खासकर टीवी सीरियलों में तो पति-पत्नी के बीच वो की अहम भूमिका दिखाई जाती है और मध्यम से मध्यम परिवार की महिलाओं को चमक-दमक व आभूषणों से परिपूर्ण दिखाया जाता है। ऐसे ही दिखने की लालसा परिवार की महिला के कदम बहकने लगते हैं और जब एक बार कदम घर की दहलीज से बाहर निकल गए तो फिर थमते नहीं।

प्रथम घटना में गत 30 मई को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी महिला सुल्ताना पत्नी नदीम अपने पांच बच्चों की मां उन्हें रोता बिलखता हुआ छोड़कर मोहल्ला त्रिलोकपुरम निवासी इंटरमीडिएट के छात्र मनीष सैनी पुत्र वेदराम को अपने साथ लेकर फरार हो गयी। पीडि़त पिता ने अपने पुत्र बरामद करने को पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है।

दूसरी घटना में छह माह पूर्व पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीकनुपरा निवासी राजेन्द्र पुत्र मोहर सिंह की पत्नी कुन्ती अपने तीन बच्चों को रोता बिलखता हुआ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। उसने पर पत्नी को बरामद करने की पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है।

तीसरी घटना करीब दस वर्ष पूर्व बुलन्दशहर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी महिला हरशो काल्पनिक नाम अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।

चौथी घटना में करीब नौ पूर्व बुलन्दशहर रोड एक मोहल्ला निवासी महिला अपनी चार वर्षीय बच्ची को छोड़कर रोता बिलखता हुआ छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। दोनों घटनाओं में महिलाओं के पत्नियों को बरामद करने को पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। इन महिलाओं के जाने से बच्चों की परवरिश करने के लिए उनके पिता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

गौरतलब है,कि मम्मियों पर चढ़ते इश्क के बुखार के चलते न जाने कितने मासूमों की जिंदगी तबाह हो रही है फिर भी आये दिन किसी न किसी मम्मी को इश्क का बुखार चढ़ जाता है। जिसके चलते वे अपने बच्चों को रोता बिलखता छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है। तो कोई छात्र को लेकर फरार हो जाती है।

इस घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों का एक ही रटा रटाया जवाब होता है,कि पुलिस फरार महिलाओं को बरामद करने के लिए प्रयासरत है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING