तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी
अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाया जा रहा सेवा कार्यक्रम में चलाया जा रहा भोजन वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक जगदीशपुर में ग्राम सभा लखनीपुर, रस्तामऊ, मगरौली अकरा, आदि गावों में जरूरत मन्द्वो को भोजन वितरित किया गया।
इस क्रम में महबूब खान बुग्गी ब्लॉक अध्यक्ष रिफकत रसूल न्याय पंचायत अध्यक्ष असफाक खान , मज्जन बाबू, प्रधान लखनीपुर मो रिजवान पंकज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर पंकज श्रीवास्तव अमेठी 9918724445