अमेठी- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

आज 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर कोरोना पैनडेमिक के कारण प्रशासन व पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की धुन 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' पर पतंजलि परिवार के योग शिक्षक अपनी दैनिक योग कक्षा/घर पर ही परिवार के साथ योग किये। सभी भाइयों एवं बहनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करें। कोविड -19 विश्व व्यापी महामारी ने साबित किया है कि शरीर की प्रकृति और पर्यावरण से छेड़छाड़ भयावह है। कोविड-19 से आपको केवल आपकी इम्यूनिटी ही बचा सकती है। और इम्यूनिटी बनाये रखने के लिए योग ही एक मात्र विकल्प है। योग शरीर, मन, आत्मा तीनो को मजबूत करता है। *'न तस्य रोगो जरा न मृत्यु:, प्राप्तस्य योगाग्निमयं शरीरम्।* आने वाले समय में बिना योग के संपूर्ण स्वास्थ्य की गारंटी नही दी जा सकती।

मनमोहन, प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट 

बृजेश कुमार, प्रभारी पतंजलि योग समिति

आशा सिंह, प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति

जगत बहादुर, प्रभारी किसान सेवा समिति

आदर्श कुमार, प्रभारी युवा भारत, अमेठी

                            🙏🙏🙏

I BUILT MY SITE FOR FREE USING