अमेठी- अमेठी में किसानों बेरोजगारों वा निजी करन को लेकर युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन।

अमेठी के वारिशगंज में बेरोजगारी,निजीकरण,किसानों की समस्याओं और नौकरी में संविदा व्यवस्था के विरुद्ध युवाओं ने क्षेत्र के वारिसगंज स्थिति विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेश पांडेय के संयोजन में बेरोज़गार पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में विभिन्न छात्र समूहों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपनी बातो को मजबूती से रखा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने की।बेरोजगार पंचायत में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी से  प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव हनुमत विश्वकर्मा,अमेठी युवा कांग्रेस प्रभारी शरद शुक्ला, जिला उपाध्य्क्ष राजीव सिंह,जिला सचिव दुर्गेश त्रिपाठी मो इकबाल, सुनील सिंह अर्जुन सिंह आदि उपस्थिति रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING