अमेठी- अवैध कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी

जगदीशपुर अमेठी


अमेठी-  जनपद में करोना वायरस के अंतर्गत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के द्वारा कच्ची शराब धरपकड़ अभियान में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने का उपकरण सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। प्रथम मामले में उ. नि. लाल जी यादव मय हमराह का. नरेंद्र मिश्रा द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने का उपकरण के साथ अभियुक्त रामकेवल पुत्र रामुजेर रैदास नि. रनकापुर मजरे मिस्रोली थाना जगदीशपुर अमेठी को गिरफ्तार कर मु.स.197/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गई।वहीं दूसरे मामले में उ. नि. फीरतू यादव मय हमराह हे. का. अतेंद्र सिंह का. रामनयन का. छवि लाल द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त भगवत सिंह पुत्र सरवा सिंह नि. ग्राम दिचोली थाना जगदीशपुर को हन्नी सिंह के मुर्गी पालन जलालपुर माफी रोड से गिरफ्तार कर मु. अा.स.198/2020 धारा 60/63 अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। उ. नि. अखिलेश प्रजापति मय हमराह हे. का. अजय सोनकर हे. का. राजेन्द्र यादव, जोखन यादव द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त संसार मजरे मठवा थाना जगदीशपुर अमेठी।

इस सम्बन्ध में जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया ।

रिपोर्टर पंकज श्रीवास्तव अमेठी

I BUILT MY SITE FOR FREE USING