तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी
जिले के गौरीगंज नगर पंचायत के ईओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 282 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ईओ सुजीत कुमार को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया है।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि 22 व 23 जून को भेजे गए सैंपल में 282 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं गौरीगंज ईओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 26 है। अब तक 277 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिनमें 250 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।