अमेठी - जनपद में कोरोना की स्थिति

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव / पिन्टू दुबे, अमेठी



अमेठी ।दिनांक 17 व 18 जुलाई 2020 को भेजे गए सैंपल में से आज 363 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 354 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 09 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है,जिसमें एक्सप्रेस वे में काम करने वाले 7 लोग शुकुल बाजार क्षेत्र से शामिल आज 02 व्यक्तियों को हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।

जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 347

वर्तमान में एक्टिव केस = 31

इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या = 315

अब तक मृत्यु =01

I BUILT MY SITE FOR FREE USING