तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव / पिन्टू दुबे, अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। मंगलवार को अयोध्या में बने एल टू अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद यहां प्रशासन के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। इस बीच जिला प्रशासन ने कहा है कि मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल में किया गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए थे। इस तरह अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 तक पहुंच गई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तहसील अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के ग्राम नयापुर बसावन (ग्राम पंचायत माई) निवासी राम अवध (70) की मौत अयोध्या के एल टू अस्पताल में हुई है। जांच के बाद उन्हें 3 जून को भर्ती कराया गया था।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मृतक बीते दिनों अहमदाबाद से यात्रा कर अमेठी लौटा था। वहीं मृतक के संपर्क में आने वाले सात लोगों का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं प्रोटोकॉल में मृतक का अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जाना था। सूचना के बाद परिवार के 4 सदस्य जिला प्रशासन के सहयोग से वहां पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।