अमेठी- जनपद में छोटे बड़े भूमि विवादों से निपटने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान - जिलाधिकारी अरुण कुमार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पिंटू दुबे / पंकज श्रीवास्तव, अमेठी



अमेठी 27 जुलाई 2020, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में छोटे-बड़े भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जनपद में चल रहे 15 दिन के विशेष अभियान के अंतर्गत चारों तहसीलों में कुल 858 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं जिसमें तहसील गौरीगंज में 212, तहसील अमेठी में 214, तहसील तिलोई में 233 व तहसील मुसाफिरखाना में 190 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित प्रकरणों में से आज 101 पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा 143 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है जिसमें गौरीगंज के 34, अमेठी के 40, तिलोई के 33 व मुसाफिरखाना के 36 प्रकरण हैं तथा शेष 715 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट पिन्टू दुबे



I BUILT MY SITE FOR FREE USING