तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी
यूपी के अमेठी से बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश में ये कैसी विडंबना जहाँ न्याय के लिये देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व निवछावर करने वाले देश के सैनिक को ही न्याय के लिए दर दर की खोकरे खानी पड़ रही है। फिर भी न्याय नही मिल रहा देश के सैनिकों को सीमा पर दुश्मनों को धूल चटाने वाले सैनिक आज अपने गांव के दबंगो के सामने घुटना टेकना पड़ रहा है।एक फौजी को खुद न्याय के लिए SDM ऑफिस के बाहर धरने पर बैठना पड़ रहा है। फौजी बृजेश दुबे, फौजी की जमीन पर गांव के ही दबंगो ने किया कब्जा, अमेठी तहसील मे पत्नी और बच्चे के साथ धरने पर बैठा फौजी, जम्मू राष्ट्रीय राइफल डोगरा रेजिमेंट पुंछ मे तैनात