अमेठी- पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी



पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा प्र0नि0 राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के निकट नेतृत्व में आज दिनांक 19.06.2020 को उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों मो0 शमीम उर्फ बबलू व सरोज कुमार उर्फ मुन्नू पाण्डेय को रामकुमार के बाग ग्राम कटेहटी से समय करीब 12:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मो0 शमीम की तलाशी से 6100 रुपये, 25 ग्राम अवैध स्मैक व एक पत्ता दवा तथा अभियुक्त सरोज कुमार की तलाशी से 6100 रुपये, 25 ग्राम अवैध स्मैक व एक पत्ता दवा बरामद हुआ । बरामद रुपये व दवा के बारे में पूछने पर दिनांक 16.06.2020 को रानीगंज में मेडिकल स्टोर से चोरी करना स्वीकार किया तथा अन्य रुपये खर्च करना बताया । जिस सम्बन्ध में थाना जगदीशपुर पर मु0अ0स0 204/20 धारा 457,380 में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तारी का स्थान- रामकुमार के बाग ग्राम कटेहटी से दिनांक- 19.06.2020 समय- 12:10 बजे दिन में


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1. मो0 शमीम उर्फ बबलू पुत्र सुलेमान नि0 भागीरथपुरम मजरे कटेहटी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. सरोज कुमार उर्फ मुन्नू पाण्डेय पुत्र रामसुमिरन नि0 कटेहटी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

1. मु0अ0सं0 204/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 206/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (मो0 शमीम उर्फ बबलू) ।

3. मु0अ0सं0 207/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (सरोज कुमार उर्फ मुन्नू पाण्डेय)

बरामदगीः-

1. चोरी के रुपये 12200 नगद ।

2. कुल 50 ग्राम अवैध स्मैक ।

3. चोरी की 02 पत्ता दवा ।


गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 राजेन्द्र यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 अजय सोनकर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

4. हे0का0 इश्तियाक खां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. का0 राकेश सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING