अमेठी- फांसी लगाकर युवक ने दी जान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी



जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों के जोरावरपुरा मठिया के निवासी अर्जुन गौतम पुत्र श्री पाल गौतम उम्र 18 वर्ष युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर दी जान जब घर के परिजनों को पता चला तब गांव वालों को इकट्ठा कर शव को फांसी के फंदे से निकाला गया तब तक युवक की जान जा चुकी थी गांव वालों की मदद से जामों थाने में सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाना जामों मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING