तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी
ब्रेकिंग अमेठी
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व संतोष सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल के निकट नेतृत्व में दिनांक 22.06.2020 को उ0नि0 अभिनेष कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर टैम्पो पर सवार 02 अभियुक्त चालक रामतीरथ उर्फ मोनू मिश्रा व सवार रविशंकर यादव को रस्तामऊ चौराहे का पास से समय 09:50 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रामतीरथ उर्फ मोनू मिश्रा की तलाशी से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त रविशंकर यादव की तलाशी से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । टैम्पो यूपी 36 टी 3681 के कागज मांगने पर दिखा न सका जिसे 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का स्थान- रस्तामऊ चौराहे का पास से दिनांक- 22.06.2020 समय- 09:50 बजे रात्रि
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. रामतीरथ उर्फ मोनू मिश्रा पुत्र त्रिलोकी प्रसाद नि0 लखनीपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. रविशंकर यादव पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम मोती शुक्ल का पुरवा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
1. मु0अ0सं0 120/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 121/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. 01 अदद टैम्पो यूपी 36 टी 3681 (207 एमवी एक्ट में सीज) ।
बरामदगीः-
1. 01 अदद तमंचा, 02 कारतूस 12 बोर ।
2. 01 अदद तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अभिनेष कुमार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. का0 बब्बू सिंह थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।