अमेठी- भेल बचाओ संघर्ष समित ने वरि.महा. प्रब.(म.स.) के द्वारा दिया गया माग पत्र।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी



भेल बचाओ संघर्ष समित ने वरि.महा. प्रब.(म.स.) के द्वारा दिया गया माग पत्र।


कोविड -19 के बहाने प्रबंधक द्वारा सयुक्त समझौता समित को नजर अंदाज करके श्रमिकों के वेतन से अनावश्यक कटौती वा पहले से चल रही योजनाओं को स्थगित कर दिया है इस कारण कर्मचारियों और उनके परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है अपनी मागो को लेकर भेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कम्पनी तथा कर्मचारियों को हित को देखते हुए निम्न मांगे मागी है

1-50% पक्स कटौती तथा महगाई भत्ता, लैपटॉप प्रतिपूर्ति, कैंटीन,वा ट्रांसपोर्ट आदि।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING