तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव / पिंटू दुबे, अमेठी
अमेठी- 19 जुलाई 2020 अमेठी की महिला लखनऊ पहुचती है आग लगा लेती है मीडिया को बडी खबर मिल जाती है पुलिस वाले निलंवित होते है पूरे देश मे पुलिस की निंदा और महिला के प्रति सहानभूति पैदा हो जाती है..
सोचने का विषय है गहन मंथन की जरूरत है इस तरह से कानून चलेगा ...समाज मे ऐसे लोगो की कमी नही है सरकारी जमीनो पर लोग अबैध रूप या तो कब्जा किये है या तो कर रहे है ..दूसरो को परेशान करना उनका पेशा बन बैठा है दूसरो को परेशान करने के लिए शिकायत पत्र देते रहते है थानो मे खडे रहते है अगर ऐसे लोगो की बाते कानून के रखवाले सुने तो बेकसूर लोगो को जेल भेजते रहेगे...।
लखनऊ की एक ऐसी घटना है जिस पर समाज के साथ हर जिंमेदार को सोचने की जरूरत है की ऐसे मे कानून कैसे काम करेगा कोई थाने जाय..तहसील जाय और शिकायत पत्र दे और बेकसूर आदमी दंडित हो वरना आग लगा लेगे...फिर वो बेकसूर आदमी जेल भेज दिया जायेगा जैसा जामो मे देखने का मिला है विचार करे जामो मे चार लोग जेल भेजे गये सही हुआ.. नही ...केवल दबाव मे पुलिस को करना पडा ..जिन धाराओ मे वो जेल भेते गये उनमे सजा सात साल से कम है उन लोगो पर पुलिस से गलत करा दिया गया..।
समाज को सोचने व जागने का समय है ऐसी प्रथाएं समाज के लिए घातक साबित हो सकती है बेकसूर लोग प्रताडित होगे इंसाफ खत्म हो जायेगा समाज मे पैदा आसूरी ताकते कानून पर राज करने लगेगी ...कानून को भी सजग होना पडेगा ऐसे लोग जो सामाजिक दिशा को इस ओर ले जान का प्रयास कर रहे है उंहे भी खोज कर सबक सिखाना होगा...वरना पूरा लोकतांत्रिक ढाचा चरमरा जायेगा
रिपोर्टर पिन्टू दुबे