तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी
अमेठी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला एवं पशुधन घोटाला और देश मे पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक होने पर देश मे बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार तथा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा उपवास का कार्यक्रम किया गया पशुधन घोटाले पर कहा कि गौशाला के नाम पर कितने गोआश्रय बने कितना धन आया परन्तु ये जांच कभी किसी ने नहीं कि की कितनी गायें कितनी समय होती है10 गायें के नाम पर 20 गायें का पैसा खारिज होता है युवा नेता दुर्गेश त्रिपाठी(रामशाह पुर) ने डीजल बढ़ोत्तरी पर कहा कि आज पेट्रोल के दाम पर डीजल मिल रहा है सरकार एक बार भी नहीं सोच सकी की इसका प्रभाव किसान के ऊपर कितना पड़ता है वहीं राम मनोहर सरोज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हम कार्यकर्ताओं को समय समय पर जो निर्देश देंगें उस पर चलने का पूरा प्रयास किया जाएगा प्रदेश सरकार की अनेकों कमियों को लोगों के बीच में पहुंचाया जाएगा इस उपलक्ष्य में पूर्व पी सी सी सदस्य हरीश चंद्र तिवारी"नेता भैया'अवनीश मिश्र, प्रमोद तिवारी, महेश तिवारी, अभयदत्त चतुर्वेदी, परमानंद पाण्डेय ,राजेन्द्र पाण्डेय ,धर्मेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।