अमेठी 5 सितंबर 2020 जिले के थाना गौरीगंज के   उत्तर गांव मजरे बस्ती देई मे दलित अधेड की जली लाश गांव के निकट पायी गयी है

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव / पिंटू दुबे, अमेठी


अमेठी- अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज के मुताबिक राम  प्रसाद सुत नंकू सरोज उम्र करीब 60 वर्ष की आज सुबह गांव के निकट  अर्ध जली  लाश पायी गयी है पुलिस ने शव को कब्जे  मे लेकर पंचनामे के बाद परीक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही मे लग गयी है।


एएसपी ने बताया कि परिवार के लोगो ने कुछ लोगो को नामजद करते हुए हत्या की बात कही है पुलिस जांच मे लगी है परीक्षण रिर्पोट आने और जाँच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।


सूत्र बताते है कि राम  प्रसाद के घर के ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है जिसका व विरोध कर रहे थे बताया यह भी जा रहा है कि राम  प्रसाद उस जमीन का कुछ हिस्सा अबैध रूप से कब्जा कर रखा है जिस पर शौचालय का निर्माण हो रहा है

रिपोर्ट पिन्टू दुबे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING