समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को इलाहाबाद हाईकोर्ट  से अंतरिम जमानत मिलने के दो दिन बाद आज मंगलवार को उनके लिए एक और अच्छी खबर आई है।

ब्रेकिंग लखनऊ



गायत्री प्रजापति को बड़ी राहत


पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला सामने आई है और कहा है कि उसके और गायत्री प्रजापति के बीच पिता-पुत्री जैसे संबंध हैं।पीड़िता ने कहा कि रामसिंह ने मुझे धमका कर मेरी बेटी को बंधक बनाकर मंत्री पर एफआईआर दर्ज कराई गई। जबकि थाने में दी गई तहरीर पर भी उनके हस्ताक्षर नहीं है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING