इटावा- नगर में चला सघन चेकिंग अभियान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवाने

ब्रेकिंग न्यूज़




इटावा- अपराधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर एसपी सिटी रामयश सिंह और सीओ सिटी वैभव पांडे ने यातायात प्रभारी राजकुमार और नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा के साथ नगर में चलाया सघन चेकिंग अभियान। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान में प्रमुख रूप से दोपहिया वाहनों में काली पल्सर और चार पहिया वाहनों में काले शीशे वाली गाड़ियों को सख्ती से चेक किया गया। एसपी सिटी और सीओ सिटी ने भी बलराम सिंह चौराहे पर स्वमं चेकिंग की। इस चेकिंग अभियान से निश्चित ही अपराधियो पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी। इस दौरान कई गाड़ियों के चालान किये गए।




I BUILT MY SITE FOR FREE USING