उन्नाव- कंगना राणावत के समर्थन में उतरी  राष्ट्रीय योगी सेना मैदान में


सुशांत सिंह केस में उन्नाव जिले की राष्ट्रीय योगी सेना ने शिवसेना  प्रमुख उद्धव ठाकरे वह संजय रावत का पुतला फूंका का मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश मंत्री पंकज सिंह चौहान ने बताया कि अगर उद्धव ठाकरे सरकार ना चला पा रहा तो इस्तीफा दें पंकज सिंह ने बताया कंगना राणावत का विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा है जो कि उन्होंने सुशांत सिंह केस ने शिवसेना सरकार की फजीहत की थी इसका नतीजा यह हुआ कि उद्धव ठाकरे ने कंगना राणावत का  ऑफिस तुड़वा दिया गया जिसके विरोध में जगह-जगह राष्ट्रीय योगी सेना इसका विरोध करेगी

उन्नाव क्षितीश बाजपाई की रिपोर्ट

I BUILT MY SITE FOR FREE USING