उन्नाव जिले से आ रही है बड़ी खबर एक शिक्षिका ने ईमानदार व निस्वार्थ सेवा भाव से जाने जाने वाले चौकी इंचार्ज पवन पाठक पर गंभीर आरोप लगाए ताजा मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र हैदराबाद चौकी से आ रहा है वंदना सिंह जो कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर नियुक्त हैं अपने पति के साथ बाइक से घर जाते समय सामने से आ रही बाइक जो कि सुमित कुमार पासी अपनी भाभी को मायके छोड़ने जा रहा था चला रहा था आपस में टकरा गई जिसमें विवाद बढ़ जाने से मामला चौकी पहुंच गया चौकी में चौकी इंचार्ज पावन पाठक में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की जिसमें एक पक्ष भड़क गया और चौकी इंचार्ज को देख लेने की धमकी देते हुए आसीवन थाना पहुंच गया उसने हैदराबाद चौकी इंचार्ज पवन पाठक पर झूठे वह गंभीर आरोप लगाए चौकी इंचार्ज पवन पाठक पर झूठे व गंभीर आरोप लगने से गांव में आक्रोश का माहौल गांव वालों से बात करने पर पता चला कि गांव वालों ने बताया की चौकी इंचार्ज बहुत ही नेक व ईमानदार व्यक्ति हैं इस महिला ने उन पर फर्जी आरोप लगाए
उन्नाव से संवाददाता क्षितिज बाजपाई की रिपोर्ट