कानपुर- विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है लेकिन विकास दुबे का कोई अता पता नहीं

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है लेकिन विकास दुबे का कोई अता पता नहीं है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास से नाराज चल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया है विकास दुबे का जो भी मददगार है उसे बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह अपना हो या पराया 8 पुलिस वालों को शहीद हुए 60 घंटों से ज्यादा समय हो गया लेकिन सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा दावा करने वाली यूपी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है विकास की तलाश में दबिश दी जा रही है लेकिन विकास का कोई अता पता नहीं है जो पुलिस भूसे में सुई तक ढूंढ लेती थी बदमाशों का ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है लेकिन विकास दुबे के मामले में पुलिस का सारा नेटवर्क फेल हो गया है पुलिस विकास दुबे  की गिरफ्तारी को लेकर लाख दावे कर रही है लेकिन अभी मामला ढाक के तीन पात बराबर ही है ऐसे में विकास दुबे की गिरफ्तारी ना होने की और वारदात के बाद उसके आसानी के साथ फरार हो जाने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि गैंगस्टर विकास दुबे की मदद कौन कर रहा है सूचना सूत्रों के हवाले से खबर है कि विकास दुबे के सिर पर किसी बड़ी राजनीतिक हस्ती का हाथ है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि विकास के सिर पर किसी का भी हाथ हो वह चाहे अपना हो या पराया किसी भी राजनीतिक पार्टी का हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी  उसे बख्शा नहीं जाएगा कानपुर में रक्तपात मचाने वाले विकास दुबे के काई सियासी आका थे कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों की बात हो या फिर राजस्थान या मध्य प्रदेश की हो कई बड़े नेता विकास दुबे को लगातार संरक्षण और सुरक्षा देते आ रहे थे लेकिन ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सख्त  हैं खुफिया एजेंसी को ऐसे नेताओं और मंत्रियों को लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है कि जो लगातार विकास दुबे को लगातार संरक्षण देते हुए आ रहे थे लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ  अब किसी को बख्शने वाले नहीं है कि वह चाहे अपना हो या पराया किसी भी राजनीतिक पार्टी से हो उसे बख्शा नहीं जाएगा विकास दुबे के सियासी आका  के पास पहुंचने के लिए कॉल डिटेल निकाली जा रही है और विकास ने किस किस से मदद मांगी थी और वह कौन सी राजनीतिक हस्ती थी जो विकास दुबे को बचा रही है बारीकी से विकास दुबे से लेकर उनके रिश्तेदारों तक के नंबरों को खंगाला जा रहा है यानी साफ है योगी सरकार विकास दुबे का चैप्टर क्लोज करना चाहती है लेकिन विकास दुबे तो ऐसे गायब हो गया जैसे आसमान खा गया हो या जमीन निकल गई हो पुलिस शुरू से ही सवालों के घेरे में है अगर पुलिस विकास दुबे को जल्दी ही नहीं पकड़ पाई तो यहां पुलिस की सबसे बड़ी नाकामी मानी जाएगी सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस को लगातार आदेश दे रहे हैं कि पुलिस विकास दुबे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें लेकिन राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तकबिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक के हर जिले में नाकाबंदी किए जाने के बावजूद भी विकास दुबे पुलिस के हाथों में नहीं आया है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING