कौशाम्बी--काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली तीन की मौत, तीन गंभीर घायल

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- मनीष मिश्रा, कौशाम्बी



कौशाम्बी- चायल तहसील क्षेत्र में एक ही दिन तीन अलग अलग जगहों पर काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली जिसमें एक गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसमें दो सगी बहनों की तत्काल मौत हो गई है और मृतकों की माता व एक सगी बहन भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर झुलस गई हैं जिनका प्रयागराज जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्य सहित तमाम अधिकारीगण घटनास्थल पर मौजूद रहे। पीड़ित परिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्य आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए की धन राशि देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया। पीड़ित परिवार को असहनीय दुःख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए सपा नेता रमाकांत पटेल भी पहुंचे।


जबकि इसी तहसील क्षेत्र के दूसरे व तीसरे गांव में भी कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली से एक बालक सहित चार बकरियों की मौत हो गई है व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक चायल तहसील क्षेत्र के गौसपुर गांव में एक परिवार के चार सदस्य खेत में काम कर रहे थे बारिश के दौरान तड़तड़ाहट के साथ  आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दो सगी बहनें अंचल और संजना पुत्री शंकर लाल पासी की मौत हो गई है।


जबकि मृतकों की माता सरला व बहन अर्चना आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई हैं जिनका प्रयागराज जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जबकि चायल तहसील के काजीपुर गांव का बालक अल्हड़ पुत्र हीरालाल खेत की तरफ बकरियां चरा रहा था महुए की बाग में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बालक सहित चार बकरियों की तत्काल मौत हो गई है व हुसैन मई गांव में खेतों की तरफ काम कर रहे एक व्यक्ति भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर झुलस गया है जिसका भी इलाज चल रहा है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING