तेजस्वी न्यूज़ लाइव कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश
सवांदाता- मनीष मिश्रा, कौशाम्बी
तमाम विभागों के रिक्त पदों एवं रुकी भर्तियों को तत्काल भरने की मांग
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं भत्ता देने की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक दस सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में करीब दर्जन भर से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो और बेरोजगारी भत्ता चालू करो के कलेक्ट्रेट में नारे लगाए। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के समर्थन में समर्थ किसान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से आंदोलन के मूड दिखे। इसी के साथ प्रदेश सरकार को एक दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी भेजा गया। भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की रोजगार की समस्या को जल्द दूर करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से कराने जैसी अन्य तमाम मांगे शामिल थीं। जिनमे प्रमुख रूप से प्रदेश में शिक्षित युवा रोजगार गारंटी योजना लागू करने, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रुकी हुई भर्तियों एवं रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, बेरोजगार युवाओं द्वारा शिक्षा एवं लघु रोजगार के लिए बैंकों से लिए गए कर्ज को माफ करने, बेरोजगार युवाओं को सरकारी गारंटी पर रू 5 लाख तक का कर्ज शून्य ब्याज दर पर प्रदान करने, प्रदेश की बन्द पड़ी औद्योगिक इकाइयों को चालू करने, शिक्षा मित्रों को नियमित करने, प्रत्येक विभाग के प्रशिक्षित संविदा कर्मियों नियमित करने, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को लॉक डाउन की अवधि का समुचित मानदेय प्रदान करने जैसी मांगे शामिल थी। ज्ञापन स्वीकार करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्टी के नेता अजय सोनी ने कहा कि आज समूचे प्रदेश में नवजवान दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है और सरकार बेरोजगार युवाओं को उनके हाल पर छोड़ दिया है।
इसी के साथ अजय सोनी ने युवाओं के समर्थन में समर्थ किसान पार्टी के तत्वाधान में हर जिले से मांग उठाए जाने की बात कहते हुए कहा कि हम बेरोजगार युवाओं के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। हम बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की सरकार से मांग करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, ठाकुर राजवंत सिंह, पदुम नारायण सोनी, फूलचंद्र लोधी, सूर्य प्रताप यादव, विशाल साहू, सोनू सिंह, बिनोद केसरवानी, अकील अहमद, सारूख अहमद आदि मौजूद रहे।