कौशाम्बी- भूख और प्यास से बीमार हुई गाय के मसीहा साबित हुवा मीडिया ग्रुप

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- मनीष मिश्रा, कौशाम्बी


पत्रकार के द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में तड़प रही गाय के मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार ने लिया मामले को संज्ञान में


कौशाम्बी- नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के किडजी स्कूल से कुछ ही दूर पर भूख और प्यास से तड़प कर एक गाय बीमार हो गई तभी एक जागरूक नागरिक द्वारा घायल गाय की फोटो लेकर एक मीडिया ग्रुप कौशाम्बी समस्या समाधान के नाम से चल रहे ग्रुप पर मामले को डाला गया जिसके बाद ग्रुप एडमिन एवं पत्रकार लकी तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेकर नगरपालिका एवं डॉक्टरों की टीम को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंच गई और घायल गाय का इलाज शुरू कर दिया कुछ देर के बाद नगर पालिका द्वारा भी घायल गाय के लिए गाड़ी भेजी गई जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल गाय को गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में लेजाकर इलाज किया गया, घायल गाय की हालत काफी नाजुक थी, गाय का स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण दर-दर की ठोकरें व भूख प्यास के कारण गाय बीमार हो गई थी,जानकारी मिलते ही तत्कलीन पत्रकार लकी तिवारी के सौजन्य से गाय का इलाज हो सका, पत्रकार लकी तिवारी को संवाददाता एम के मिश्रा एंव तेजस्वी न्यूज परिवार की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद...



*मनीष कुमार तेजस्वी  न्यूज़ कौशाम्बी*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING