कौशाम्बी- मेहता विद्याश्रम में सर्वपल्ली राधा कृष्णानं का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- मनीष कुमार, जनपद कौशाम्बी



(भरवारी / कौशाम्बी)- भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में सर्वपल्ली राधा कृष्णानं का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की 


इस अवसर पर प्राचार्य संजय श्रीवास्तव कहा कि शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को पूरे देश में डा0 राधा कृष्णान के जन्मदिन पर मनाया जाता है इस अवसर पर उनको याद करते हैं शिक्षक और छात्र के रिश्तों को और भी अच्छा बनाने का एक महान अवसर होता है ।सभी शिक्षको ने डा0राधा कृष्णान के चित्र पर फूल अर्पित किये।


क्रीड़ाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कुछ पंक्तिया प्रेषित की यह देश है हमारा यह वेश है हमारा,

शिक्षक दिवस का दिन परिवेश है हमारा।सम्मान से सम्मानित होता रहा शिक्षक

राधा से मिल कृष्णान सम्मानित हुए शिक्षक जमीं पर उतरी शिक्षा ओ शिक्षा छात्र और शिक्षक की इच्छा है शिक्षा डा0राधा कृष्णान की इच्छा है शिक्षा


आज विद्याश्रम में शिक्षक दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे-श्रीसटी पांडेय,फैजा फतिमा दोनों प्रथम एवं आकांक्षा सिंह,काव्या केशरवानी प्रांजल परमार क्रमशः तृतीया रहे।प्रतियोगिता का संचालन राकेश कुमार सिंह ,राम सनेही श्रीवास्तव ने किया

I BUILT MY SITE FOR FREE USING