कौशाम्बी- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तावो द्वारा सोसल डिस्टनसिंग की धजिया उड़ाते हुए चौराहे पर धरना प्रदर्शन

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- मनीष मिश्रा, कौशाम्बी



कौशाम्बी:योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी समाजवादी पार्टी के नेता व्यवस्था पर भारी पड़ते दिख रहे हैं और कानून व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता दोपहर 12:00 बजे मंझनपुर चौराहे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए बीच चौराहे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया धू-धू कर पुतला जलना शुरू हुआ जो तेज लपटों से जलकर राख हो गया लेकिन पुतला जलाए जाने की समाजवादी पार्टी के नेताओं की जानकारी तेजतर्रार गोपनीय विभाग के भी अधिकारियों को नहीं मिल सकी।

प्रदेश में  बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ते अपराध  बेरोजगारी महंगाई  सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आज मंझनपुर चौराहे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है जबकि चौराहे पर  यातायात और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन चौराहे पर ड्यूटी पर लगे पुलिस और होमगार्ड के जवान मुख्यमंत्री के खिलाफ रोके जाने पर तमाशबीन बने रहे जो इनकी तैनाती पर सवाल उठाता है कोई बड़ी घटना हो गई तो चौराहे पर लगे पुलिस होमगार्ड जवान तमाशबीन ही रहेंगे तो चौराहे में ड्यूटी लगाने का औचित्य ही क्या रह जाएगा। जनता से मधुर संबंध की बात करने वाली पुलिस को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतला फूंके जाने की जानकारी नहीं हो सकी जब मंझनपुर चौराहे पर योगी आदित्यनाथ का पुतला समाजवादी पार्टी के नेताओं ने फूंक दिया इस बात की जानकारी पुलिस महकमे को हुई तो मंझनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक पुलिस के जवानों के साथ भागते मंझनपुर चौराहे पर पुतला फूंक कर वापस जा रहे कुछ सपाइयों को पकड़ कर मंझनपुर थाने ले आए पुतला फूंकने वालों में एक  दर्जन लोग शामिल रहे हैं।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING