अमेठी-पक्की दीवाल के नीचे दबकर आठ वर्षीय बच्चे मौत

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पिंटू दुबे, अमेठी


दिनांक 5/6/2020 को बरसात के कारण पक्की दीवाल के नीचे दबकर एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई।

मामला अमेठी जिले थाना संग्रामपुर के बरदहिया हिम्मतगढ़ गांव का है जहां एक दुकानदार रामपाल वर्मा जिसके तीन बच्चे है सबसे बड़ा बच्चा दस वर्ष दूसरा आठ वर्ष जिसका नाम सत्यम है दिनांक 05/06/2020 को सांय करीब 6ः00 बजे बारिस के कारण चार फुट की पक्की दीवाल खेल रहे बच्चे के सिर पर गिर गई जिससे सत्यम को भारी चोंटे आई माता पिता ने मिलकर उसको वहा से उठा कर मुशीगंज अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरो ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया

रिपोर्टर पिन्टू दुबे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING