अमेठी-  पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की घर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- पंकज श्रीवास्तव, अमेठी


अमेठी: पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की घर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि० अजीत सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह, नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 173/20 धारा 147, 302,201 120बी, 34 भादवि में प्रकाश में आये वांछित 5 अभियुक्त,.बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पाण्डेय, शिवम पुत्र त्रिलोकी सिंह ,अमन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह , बृजेन्द्र सिंह पुत्र राम सुमेर सिंह ,. शादाब पुत्र मो० नसीम को कार स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या यूपी 33 AW 3442 में सवार हनुमानगंज चौराहा पर समय 08:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने आज बताया कि अभियुक्त बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र की तलाशी से 1 अदद अवैध पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ पूछताछ में बताया कि इसी पिस्टल से मैं अपने साथियों .शिवम सिंह, अमन सिंह, बृजेन्द्र सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्त शादाब ने बताया कि दाऊद मिया ने मेरी बहन के साथ अभद्रता की थी । इसी बात को लेकर योजना बनायी थी, मैं उसकी हत्या करूंगा दिनांक 27.05.2020 को बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र ने अपने मोबाइल से फोन करके इन्हौना चौराहे पर दाऊद मियां को बुलाया तथा, शिवम सिंह , बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र . अमन सिंह ,. बृजेन्द्र सिंह, दाऊद मिया को कार स्विफ्ट डिजायर गाडी सं० यूपी 33 AW 3442 मे बैठाकर थानाक्षेत्र मोहनगंज में एक बाग में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । बृजेश ने बताया कि मौके पर शादाब नहीं था । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

पुलिस अधीक्षक ने घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा कि

वादी लाल मिया पुत्र नन्हे नि0 मोहल्ला मिल्कियाना ग्राम पोस्ट इन्हौना थाना शिवरतनगंज द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि प्रार्थी का लड़का दाऊद मिया दिनांक 27.05.2020 को मोबाइल पर फोन आने के बाद इन्हौना चौराहे पर किसी को बुलाने गया था घर नहीं लौटा । जिस सम्बन्ध में थाना शिवरतनगंज पर दिनांक 28.05.2020 को गुमशुदगी दर्ज की गई । दिनांक 30.05.2020 को मोहम्मद दाऊद मिया की लाश मोहनगंज थानाक्षेत्र में मिली है जिस संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पर मु0अ0स0 173/20 धारा 147,302,201,120बी, 34 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

डा ख्थाति गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त, वृजेश पाण्डेय उर्फ राजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पाण्डेय नि0 रामपुर टिकरा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली,शिवम पुत्र त्रिलोकी सिंह नि0 पूरे गुलाब सिंह थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली , अमन सिंह पुत्र अरविन्द् सिंह नि0 ग्राम हलोर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ,वृजेन्द्र सिंह पुत्र राम सुमेर सिंह नि ग्राम काकेपुर उर्फ भतीजे पुर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली, शादाब पुत्र मो० नसीम नि0 हलोर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली के रहने वाले है

एस पी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ,प्र0नि0 अजीत सिंह थाना शिवरतनगज जनपद अमेठी ,नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलास सेल जनपद अमेठी,उ0नि० विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह जनपद अमेठी ,उ0नि0 संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी , उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह प्रभारी चौकी इन्हौना थाना शिवरतनगज जनपद अमेठी ,उ0नि0 से शिवबक्श सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,का0 राम अनुज मिश्रा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी , हे0का0 मुन्ना यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी,हे0का0जसवंत यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी , का0 विपिन तिवारी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,का0 अजीत यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,. का0 अमित मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद अमेठी शामिल थी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING