अमेठी- भारतीय मजदूर संघ ने भारत सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित बेरोजगारी हटाओ आजीविका बचाओ संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी को सौंपा।

भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारिणी की अगुवाई में जिले के विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की आजीविका बचाने हेतु देश के प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर बेरोजगारी हटाने और आजीविका बचाने का मांग किया गया। साथ ही देशहित में कई दशकों से सेवारत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण का विरोध भी जताया। संगठन से संबद्ध यूनियनों के सदस्यों ने जगह जगह सांकेतिक विरोध में पैदल मार्च किया बीएचईएल मजदूर संघ एफएसआईपी भेल जगदीशपुर ईकाई से भेल मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार त्रिपाठी के संरक्षण औ महामंत्री राममोहन के नेतृत्व में,मंत्री भुआल पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष रूपनारायण पाठक, उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, संगठन मंत्री दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष भालेंदु शुक्ला, श्री नारायण त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद, मनमोहन आदि संगठन पदाधिकारियों ने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ मार्च में शामिल होकर मांगपत्र का समर्थन किया। उपरोक्त बातें जिला मंत्री विनीत कुमार त्रिपाठी भारतीय मजदूर संघ अमेठी द्वारा बताया गया कि यदि केंद्र सरकार द्वारा आगामी संसद सत्र में देशव्यापी बेरोजगारी जैसी भयानक समस्या की दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भारतीय मजदूर संघ देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा।

रिपोर्ट पिन्टू दुबे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING