उत्तर प्रदेश की खास खबरें 28 जुलाई 2020

तेजस्वी न्यूज़ लाइव चैनल उत्तर प्रदेश

चैनल से जुड़कर निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु संपर्क करें

8127948307



पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है इस स्थिति को ध्यान में रखकर हमें वृक्ष लगाकर प्रकृति की रक्षा करनी होगी वरना हम ऑक्सीजन कहां से लेंगे और आने वाले समय में सिर्फ और सिर्फ प्रकृति ही हमारे भविष्य को बचा सकती है सहज  एलोवेरा गिलोय जामुन अश्वगंधा के पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं वृक्ष पर ही सांसे निर्भर हैं निर्भया हमारा भोजन भी एक भी वृक्ष काटने ना दें हो यही भावना हर जन की

मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा सिंह जीने आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जिसमें अनुराधा मदन मोहन जौ हरी केसर मनीष आदि कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण में भाग लिया



मेरठ में कोरोना के आज 28 मरीज मिले 21 हुए डिस्चार्ज


मेरठ जिले में आज 28 नए मरीजों के मिलने से आंकड़ा 2034 हो गया है।आज जिले में 21 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में आज कोई मृत्यु नहीं हुई ।मेरठ के विभिन्न कोविड-19 सेंटरों में अभी 264 मरीजों का इलाज चल रहा है।


जागृति विहार।      - 2  

शिव शक्ति नगर      -2

राजपुरा।               -2 

रामगढ़ी 

स्पोर्ट सिटी 

शिव शक्ति विहार 

मुरलीपुर 

सराय काजी 

दतावली 

भोपाल बिहार 

कालिया गढ़ी 

डाबका 

मैथना 

ईडेन गार्डन 

मोदीपुरम 

सूर्य नगर 

नेहरू नगर 

पल्लवपुरम फेस वन 

पल्लवपुरम फेज 2 

तोपखाना 

गगन एनक्लेव 

नौचंदी कैलाशपुरी

सोफीपुर रुड़की रोड

जैन नगर 

शिवाजी रोड 


 मैं एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है



आज से 31जुलाई तक पूरे यूपी में जमकर बारिश होने की उम्मीद


इन जिलों मे हो सकती हैं भारी बारिश, (मौसम-विभाग) ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट लखनऊ ब्यूरो मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ताजा अनुमान जारी कर दिया है अभी तक के जारी अनुमान के मुताबिक पूरे यूपी में दोपहर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है ये इस पूरे हफ्ते तक जारी रहेगी इसमें पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और तराई के जिले शामिल हैं लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है अगले कुछ घंटों मे आगरा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और महाराज गंज;जिले के आसपास कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है.बारिश का जो सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से थमा हुआ था अब उसमें तेजी देखने को मिलेगी (28) जुलाई यानी आज मंगलवार से लेकर (31) जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है (मौसम-विभाग) का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है यही वजह है कि (28) से (31) जुलाई तक के लिए (मौसम-विभाग) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है जिन जिलों में पहले ही पानी भरा हुआ है वहां और बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं सैकड़ों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है ऐसे में (31) जुलाई तक यह संकट और गहरा गया है बुंदेलखंड के लिए सोमवार का दिन कुछ सुकून भरा रहा प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश (10) मिली मीटर हमीरपुर में दर्ज की गई इसके अलावा शाहजहांपुर और बनारस में भी बारिश दर्ज की गई। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में कोई खास बारिश नहीं हुई कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन इतनी भी बारिश नहीं हुई कि मौसम विभाग उसे दर्ज कर सके।


गाजियाबाद- (पत्रकार) विक्रम जोशी, हत्या केस के फरार आरोपी पर सोमवार को (एसएसपी) ने (25,000) रुपए के इनाम का ऐलान कर दिया है आकाश बिहारी पर आरोप है कि उसने (20) जुलाई को (पत्रकार) की बेटियों के सामने हुई हत्या में रेकी की थी इनाम के अलावा आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी प्राप्त किया है जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई है हत्याकांड के (मुख्य) आरोपी रवि और छोटू समेत (9) लोगों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही इस मामले में विजय नगर (एसएचओ) और प्रताप विहार चौकी (इंचार्ज) को सस्पेंड किया जा चुका है (राज्‍य-सरकार) ने इस मामले में विक्रम जोशी, के परिवार को (10) लाख रुपये का चेक सौंपा है।


उत्तर प्रदेश में लॉक-डाउन को लेकर चल रही खबरों का सरकार ने किया खंडन 15 जिलों में लॉक-डाउन की खबरों का यूपी-सरकार ने किया खंडन अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, ने इसे फेक न्यूज़ बताया।



सहारनपुर- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नखासा बाजार में विद्युत-विभाग ने अपनी टीम के साथ कई जगह की छापेमारी 

आपको बता दें आज नखासा बाजार चेकिंग अभियान में चोरी करते हुए कई दर्जन लोग पाए गए जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है और कुछ लोगों के कनेक्शन बकाया पर भी काटे गए और लोगों को सरकार की बकाया जमा करने की योजना के बारे में बताया गया कि इसमें लोग अपना (विद्युत-बिल) जो रुका हुआ है बकाया जमा करें और जो लोग बकाया बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी


सहारनपुर- कोर्ट रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर दो दुकान स्वामियों पर (एसडीएम) सदर ने कराई (F.i.R)


सहारनपुर कोर्ट रोड स्थित सोनी इलेक्ट्रिकल्स तथा इम्प्रेशन गैलरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन आज दुकान स्वामियों को भारी पड़ गया आज (एसडीएम) सदर अनिल कुमार सिंह, कोर्ट रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग के निरीक्षण हेतू निकले तो सोनी इलेक्ट्रिकल्स शाप तथा इम्प्रेशन गैलरी शाप पर ग्राहकों की भीड़ देखकर दोनों शाप से ग्राहकों को बाहर निकालकर दो दिन के लिये दोनों शाप बन्द करवाई तथा दोनो शाप के स्वामियों के विरूद्ध (F.i.R) भी दर्ज कराई

 सभी दुकानदार रहें सावधान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी।


नोएडा- युवक को लिफ्ट देकर गन पॉइंट पर लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम कार सवार चार बदमाश युवक से डेढ़-लाख लूटकर हुए फ़रार बदमाशों ने महामाया फ्लाई ओवर से युवक को लिफ़्ट देने के बहाने कार में बिठाकर दिया लूट को अंजाम थाना (सेक्टर-39) क्षेत्र मामला



अलीगढ़- थाने से कुछ दूरी पर निजी बैंक कर्मी से रुपये लूटकर बाइक सवार बदमाश हुए फ़रार शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई दिनदहाड़े इस घटना से पुलिस-विभाग में मचा हड़कंप यूनिवर्सिटी कैम्पस के निकट बाइक सवार बदमाश ढाई लाख रुपये लूटकर हुए फ़रार मौके पर पहुँचे (एसपी) सिटी जुटे मामले की जांच में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पानवाली कोठी के निकट की घटना


हापुर ब्रेकिंग 

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र मैं प्राचीन शिव मंदिर पर जल चढ़ाने गई नाबालिक लड़की का पेड़ पर लटका मिला शव खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने पेड़ पर शब लटका देख लड़की के परिजनों को दी सूचना,हालांकि शव की लटकने की स्थिति को देखते हुवे हत्या का लग रहा मामला, सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पुलिस जांच में जुटी कल्याणपुर गांव का मामला



I BUILT MY SITE FOR FREE USING