तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मी राघव
ब्रेकिंग न्यूज़
थाना रमाला पुलिस व (SOG) द्वारा मुठभेड़ भट्टा मालिक देशपाल हत्याकांड का अपराधी सुनील राठी गैंग का शूटर घायल गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल-9 एमएम मय कारतूस हत्या में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद थाना रमाला क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान नहर पटरी रमाला शूगर मिल की तरफ बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान भट्टा मालिक देशपाल की हत्या में संलिप्त अभियुक्त अजय उर्फ आशू पुत्र सतवीर निवासी सोंटा थाना बावरी जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है शातिर अपराधी अजय उर्फ आशू पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में घायल हो गया अभियुक्त का एक साथी मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल-9 एमएम मय (3) जिंदा वह (3) खोखा कारतूस व हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पेंशन प्रो बिना नम्बर बरामद हुई अभियुक्त थाना छपरौली के भट्टा मालिक देशपाल हत्याकांड में वांछित चल रहा था तथा यह सुनील राठी गैंग का शूटर है इसका अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है
गाजियाबाद
युवक ने फावड़े से काटकर की मां की हत्या नाले में फेंका शव फिर खुद किया कबूल गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना की उस्मान कॉलोनी निवासी इनाम (22) ने शनिवार को अपनी मां रईसा (55) की फावड़े से काट कर हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया घर आकर उस्मान ने परिजनों को खुद ही बता दिया कि उसने मां की हत्या कर दी है इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव नाले से बरामद कर लिया पुलिस का कहना है कि मां के हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी ने हत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है
आने वाले (24) घंटों के दौरान बारिश मुख्यत उत्तराखंड, हिमाचल-प्रदेश और उत्तर-प्रदेश के तराई क्षेत्रों में सीमित रहेगी उत्तर-प्रदेश में (27) जुलाई से बारिश बढ़ेगी और (30-31) जुलाई तक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, और पहाड़ी इलाकों तथा मध्य भागों में कई जगहों पर भारी वर्षा देखने को मिलेगी
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, पहुँची जिला-कारागार मचा हड़कम्प कैदियों के हो रहे कोरोना टैस्ट का किया निरीक्षण
जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिन निकलते ही (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे,
सड़कों पर उतरी और कई जगह का निरीक्षण किया वही आज जनपद कारागार में (जिलाधिकारी) के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया (जिलाधिकारी) सीधे जिला-कारागार पहुंची और कैदियों के चल रहे कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया जेल (अधीक्षक) एके सक्सेना, ने $जिलाधिकारी) का स्वागत किया वही (जिलाधिकारी) ने जेल (अधीक्षक) और संबंधित (अधिकारियों) को दिशा निर्देश दिए (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे, ने जेल (अधीक्षक) को कहा कि जिन कैदियों का टेस्ट हो रहा है उनको अलग रखा जाए और सभी को यहीं पर रिपोर्ट आने तक दूसरे कैदियों से अलग रखा जाए जिससे दूसरे कैदियों में संक्रमण ना फैल सके वही कोरोना वायरस से ठीक हुए कैदियों को भी एक हफ्ते तक लगातार अलग से इंसुलेशन वार्ड में रखा जाए (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे, ने बताया कि आज जिला कारागार के अंदर (100-कैदियों) का कोरोना वायरस टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है और यह लक्ष्य लगातार चलता रहेगा जिसे कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फेल सके और उन्हें उचित उपचार मिल सके (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे, के कारागार में औचक निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा जब तक (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे कारागार से कूच नही कर गई तब तक जेल प्रशासन की सांस में सांस अटकी रही वहीं (जिलाधिकारी) सेल्वा कुमारी जे, के साथ जेल का निरीक्षण करने में (सीडीओ) आलोक यादव, $एडीएम) प्रशासन अमित कुमार, (सीएमओ) प्रवीण चोपड़ा, सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही
मेरठ
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर से तीन दिन पहले लापता हुए (14-वर्षीय) अरमान का मिला शव आरोपियों की निशानदेही पर जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास खेत में मिला शव (23) जुलाई को घर से पड़ोस में (मोबाइल-सिम) लेने के लिए निकला था किशोर मृतक के सौतेले भाई ने अपने दोस्त संग मिलकर चाकू से गोदकर की हत्या पिता के दूसरा निकाह से खुश नहीं था आरोपी-आरोपी शाहरुख़, और समीर, गिरफ़्तार
मेरठ में कोरोना संक्रमित का आकड़ा पंहुचा 2 हज़ार के करीब
मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा दो हज़ार के करीब पहुंचने वाला हैं। जिले में रविवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। जिससे मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा 1970 हो गया हैं। जिसमे से 1612 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कुल 271 एक्टिव केस हैं। अभी तक मेरठ में कोरोना से 87 मरीजों की मौत हो चुकी हैं
इन जगहों पर मिले आज नए मरीज
परिवहन पुरम -3
ब्रह्मपुरी -3
पल्लव पुरम --2
कालिया गढ़ी ---2
सराय बाह्लीन पोदीवाड़ा -2
व
शास्त्री नगर
मुंडाली
इस्लाम नगर
अस्थाई जेल
मुल्तान नगर
पल्लव पुरम
मिलिटरी केम्प
न्यू इस्लाम नगर
काशीराम कॉलोनी
शम्भू नगर
सिखेड़ा परीक्षितगढ़
पुलिस लाइन
जागृति विहार
नई बस्ती
रुड़की रोड
में एक एक मरीज की पुष्टि हुई हैं
तिहाडजेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के कहने पर हुई थी भट्टा मालिक की हत्या बालू खनन के विवाद में सुनील राठी के गुर्गों ने की थी हत्या 7 जुलाई की सरेआम गोलियों से घूम कर की गई थी देश पाल की हत्या पुलिस ने शार्प शूटर सौरव उर्फ गोली को किया गिरफ्तार एक पिस्टल पांच कारतूस भी 12 मार्च हुए थाना छपरोली पुलिस ने किया देशपाल हत्याकांड का खुलासा
गाजियाबाद/नोएडा
विजय नगर में दो युवकों की बिजली करंट से मौत दोनों युवक ट्रक से उतार रहे थे भूसा भूसा उतारते समय हुआ हादसा थाना विजय नगर के कैलाश नगर की घटना।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में पति पत्नी के झगड़े के दौरान पति ने मासूम बच्ची को जमीन पर पटका 13 माह की बच्ची की हुई मौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया तथा जेल भेजा
आज नगर परिषद हापुड टाउन हॉल शहीद पार्क में कारगिल में शहीद हुए सभी शहीदों को शत शत नमन साथ ही ग्राम फिना बिजनौर निवासी कारगिल मैं शहीद भाई अशोक बाल्मीकि को भी शत शत नमन करते हैं
शहीदों को नमन करने वाले मैं सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि नमन बाल्मीकि राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के प्रदेश मंत्री दीपक चंद्रा सुरेंद्र वैद्य नानक चंद मनोठिया टीटू पार्चा संजय बाबू सौदान सिंह आदि ने शहीदों को नमन वह श्रद्धांजलि दी