तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता- संजीव त्यागी, गाजियाबाद
9412431700
ग़ाज़ियाबाद के थाना मुरादनगर स्थित मोरटा गांव के पहलवान मार्किट स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।गोली लगने से कार भी क्षति ग्रहस्त हो गई।नगर की न्यू डिफेंस कलोनी निवासी अनुज त्यागी का मोरटा गांव स्थित प्रोपर्टी का ऑफिस है।बताया जा रहा है कि अनुज त्यागी अपने दोस्त महेश त्यागी के साथ ऑफिस पर बैठे थे आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़ तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि कार पर कई राउंड फायर किए गए जिससे कर क्षतिग्रस्त हो गई और एक गोली ऑफिस में बैठे महेश त्यागी के पैर में जा लगी। गंभीर हालत में महेश त्यागी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बदमाश हथ्यार लहराते हुए आराम से फरार हो गए।इस घटना के बाद जिले में दहशत का माहौल है।co सदर ने मौके का मुयायना किआ जल्द से जल्द बदमासो को।पकड़ने के आदेश दिए।