तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- संजीव त्यागी, गाजियाबाद
कल गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने के अंतर्गत नंदग्राम में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया । इस सिलसिले में आरोपी युवक राहुल त्यागी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने आरोपी से असलाह भी बरामद कर लिया । पूछताछ में राहुल त्यागी ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकल कर गाड़ी से कुछ काम c ब्लॉक आया ।रास्ते मे तरुण कुमार की बाइक खड़ी थी जो कि परचून की दुकान करते हैं मैंने बाइक हटाने को लेकर तरुण और राहुल में कहा सुनी हो गई जिससे राहुल पहले तो वहां से चला गया फिर घर से असलाह ले जाकर तरुण को गोली मार दी। तरुण वही जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा ।राहुल गाड़ी छोड़ कर वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद राहुल त्यागी को रात गिरफ्तार कर लिया एवम असलाह भी बरामद कर लिया।