गाजियाबाद- राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा चीन के समान का बहिष्कार किया गया और अपने वीर जवानों की शहादत के लिए उन्हें श्रदांजली अर्पित की गई

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- संजीव त्यागी, गाजियाबाद



आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद की जिला  ग़ाज़ियाबाद की कार्यकारिणी द्वारा चीन का विरोध कर चीन का पुतला  फूंका एवम चीन निर्मित समान को आग लगा दी और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। lockdown के मद्देनजर बहुत कम संख्या में कार्यकर्ता इखट्टे हुए।राष्ट्रीय परशुराम परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन का सामान इस्तेमाल न करके चीन की रीढ़ कमजोर करने की देश से अपील की गई।इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश उपद्य्क्ष संजीव त्यागी,महासचिव गजेन्द्र शर्मा जी, जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित, आकाश शर्मा, श्री मति दुर्गा शर्मा, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING