बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 1.जीएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल स्टाफ व तीमारदारों में हुई मारपीट।  2.कैटर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर  3.हथियार सप्लायर जावेद को रविवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- प्रवीण सेठी, हापुड 

7906332824

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ हापुड़ जनपद

ब्रेकिंग -1

 पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल स्टाफ व तीमारदारों में हुई मारपीट चले जमकर लात घूसे वह कुर्सियां परिवार का आरोप था कि इलाज में मेडिकल स्टाफ ने लापरवाही की जिस कारण मरीज की मृत्यु हो गई पुलिस मौके पर दोनों तरफ से कोतवाली पिलखुआ में तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी



ब्रेकिंग -2

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्यना बस अड्डे के सामने कैटर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत

ब्रेकिंग- 3

उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने हथियार सप्लायर जावेद को रविवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह किठौर थाना क्षेत्र में राधना गांव का रहने वाला है। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था। उससे कुछ हथियार और रुपये भी बरामद हुए हैं। कुछ महीने पहले एटीएस ने आशीष नामक सप्लायर को गिरफ्तार किया था। वह भी खालिस्तानी आतंकियों से मिला हुआ था।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING